बिलासपुर

तिरुपति में रूम बुक कराने के नाम पर डॉक्टर से 90 हजार की धोखाधड़ी
17-Nov-2024 2:18 PM
तिरुपति में रूम बुक कराने के नाम पर डॉक्टर से 90 हजार की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 17 नवंबर। शिशु रोग विशेषज्ञ किरण देवरस तिरुपति में रूम बुक कराने के नाम पर 90 हजार 356 रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गए। डॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टर देवरस ने बताया कि उन्होंने तिरुपति देवस्थानम में कमरा बुक कराने के लिए 1 नवंबर को कॉल किया था, लेकिन वहां से कमरा उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर वराह स्वामी मठ की वेबसाइट सर्च की। वहां मिले नंबर पर कॉल किया, लेकिन पहली बार कोई जवाब नहीं मिला। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से डॉक्टर को कॉल आया, और रूम बुकिंग के लिए 25,800 रुपये मांगे गए। डॉक्टर ने क्यूआर कोड स्कैन कर यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी।

इसके बाद जालसाजों ने सिक्योरिटी मनी के नाम पर 15,200 रुपये की और मांग की। डॉक्टर ने गलती से 15,000 रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन जालसाजों ने पूरी राशि एक बार में भेजने का दबाव बनाया और पहले की राशि लौटाने का आश्वासन दिया। इस प्रक्रिया में डॉक्टर ने दोबारा बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।

जब जालसाजों ने फिर से 720 रुपये भेजने के लिए कहा, तब डॉक्टर को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत अपने गूगल पे खाते को ब्लॉक कर दिया और नेशनल क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

 

 


अन्य पोस्ट