बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने नागपुर से झारसुगुड़ा रेलखंड (614 रूट किलोमीटर) पर हाई डेंसिटी नेटवर्क मार्ग के लिए कवच प्रणाली लागू करने के उद्देश्य से 292 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली परियोजना हेतु निविदा बुलाई है। निविदा 25 नवंबर को खोली जाएगी।
इस परियोजना के तहत स्टेशन कवच उपकरणों की स्थापना, भवनों और टावरों का निर्माण, ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाने जैसे कार्य शामिल होंगे।
इसके साथ ही, लो डेंसिटी नेटवर्क में 1563 रूट किलोमीटर के क्षेत्र में कवच प्रणाली लागू करने हेतु विस्तृत इस्टीमेट को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी निविदा प्रक्रिया फिलहाल जारी है।
कवच प्रणाली भारतीय रेलवे की स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन) तकनीक है, जिसका उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोककर ट्रेनों के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करना है। यह प्रणाली ट्रेनों की गति, सिग्नल की स्थिति और अन्य विवरणों के अनुसार पूरी तरह स्वचालित संचालन को सुनिश्चित करती है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्च 2022 में इस तकनीक का परीक्षण दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में किया था। मगर उसके बाद कई रेल दुर्घटनाओं में लोग मारे जा चुके हैं।


