बिलासपुर

डॉक्टर का मोबाइल फोन चोरी, यूपीआई के जरिये 93,500 रुपये पार
03-Nov-2024 1:57 PM
डॉक्टर का मोबाइल फोन चोरी, यूपीआई के जरिये 93,500 रुपये पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 नवंबर।
सकरी थाना क्षेत्र में एक आई सर्जन डॉक्टर को बड़ी धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा। डॉक्टर चंद्रप्रकाश करन रामा लाइफ सिटी में रहते हैं और जिला अस्पताल में पदस्थ हैं। उनका मोबाइल फोन कार से चोरी हो गया। इस घटना के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनके फोन का दुरुपयोग करते हुए यूपीआई माध्यम से उनके बैंक खाते से 93,500 रुपये निकाल लिए।

शिकायतकर्ता डॉक्टर के अनुसार, एक नवंबर को उसलापुर इलाके में उनकी कार से उनका मोबाइल चोरी हुआ था। इसके बाद, अज्ञात व्यक्ति ने उनके फोन से उनके बैंक खाते से बड़ी राशि निकाल कर अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। चोरी और ऑनलाइन लेनदेन का पता चलते ही डॉक्टर ने सकरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल चोरी और यूपीआई ट्रांजैक्शन की तहकीकात कर रही है।

थाना प्रभारी ने इस मामले में जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
 


अन्य पोस्ट