बिलासपुर

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
21-Sep-2024 3:02 PM
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

करगीरोड (कोटा), 21 सितंबर।  कोटा नगर में डाक-बंगला रोड में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा 18 से 25 सितम्बर तक आयोजन किया गया। कथावाचक स्वामी नारायण प्रपन्नाचार्य जी प्रयागराज है। प्रतिदिन प्रात: कालीन संध्या कालीन पूजन आचार्य रवि नंदन जी संपन्न करायेंगे। बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू हुई। रविवार को माखन चोरी, चीरहरण, गोवर्धन लीला, कंस उद्धार, सोमवार को रूखमणी मंगल विवाह, मंगलवार को सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण स्वधाम गमन, परिक्षित मोक्ष, भागवत चढ़ोत्तरी, बुधवार को हवन व विशाल भण्डार का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट