बिलासपुर

शराबी ड्राइवर ने रॉंग साइड से मारी थी टक्कर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 सितंबर। बीते 13 सितंबर की रात एक सड़क हादसे में घायल हुई युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस लाइन शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने रॉंग साइड से आकर स्कूटी सवार दो युवतियों को अपनी बोलेरो से टक्कर मार दी थी। युवती की सहेली का इलाज चल रहा है।
घटना के समय, प्रभाती दास (28), जो मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम भवतरा की रहने वाली थी, अपनी सहेली रामवती यादव के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। प्रभाती दास पिछले चार महीनों से विनोबा नगर में किराए के मकान में रह रही थी और श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित एक संस्थान में काम करती थी। घटना के समय दोनों महिलाएं स्कूटी से अपने घर की ओर जा रही थीं, तभी पुलिस लाइन के पास, महिला थाना के सामने, एक बोलेरो (क्रमांक सीजी 14 सी 0851) ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर से दोनों महिलाएं घायल हो गईं। प्रभाती दास को सिर, पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं, जबकि रामवती भी घायल हुई। दोनों को तुरंत सिम्स में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर हालत के चलते उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को प्रभाती दास की मौत हो गई।
प्रभाती दास की कुछ साल पहले खरसिया में शादी हुई थी, लेकिन पति की मृत्यु हो चुकी है। उसकी चार साल की एक बेटी है, जिसे वह अपने माता-पिता के पास छोड़कर बिलासपुर में काम करने आई थी।