बेमेतरा
अवैध ट्रकों पर तत्काल लगाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अप्रैल। बेरलाकला एनीकट की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने तत्काल इस रास्ते से गुजरने वाली अवैध खनन में शामिल ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही जर्जर पुल के मरम्मत के भी आदेश दिए है।
स्थानीय लोगों से मिली शिकायतों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी एवं दुर्ग जिले के जल संसाधन विभाग के इंजीनियर शौर्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एनीकट की खस्ता हालत और जगह-जगह गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गंभीर चिंता व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एनीकट की कंक्रीट संरचना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, और सरियों के बाहर आने से पुल की मजबूती कमजोर हो गई है। इस कारण से यहां से गुजरने वाले वाहनों और आम नागरिकों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इस स्थिति को देखते हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द मरम्मत शुरू करने के निर्देश दिए हंै। जल संसाधन विभाग के एई शौर्य ने भी हालात का जायजा लेने के बाद आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस एनीकेट की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, ताकि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि एनीकट के ऊपर से अवैध रूप से मुरुम और रेत का परिवहन करने वाली ट्रों का परिचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिससे पुल पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है और उसकी स्थिति और भी खराब हो रही है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए बेरलाकला और गुधेली पंचायत के सरपंचों एवं ग्रामीणों के साथ जल्द ही ग्राम सभा आयोजित कर पुल पर हो रहे अवैध परिवहन को रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
इस निरीक्षण अभियान में कई पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे, बेरलाकला जमुना जया मिर्झा, हिरावण साहू, जोहत्रि निषाद, खेलन यादव, गुधेली ,नेतराम परगनिहा, गुधेली के डा.डीके वर्मा, परमानंद निषाद, डगेंद्र साहू, कृष्णा निषाद, निषाद साहू, उमा साहू, भानबती निषाद, बलीराम साहू, पूर्णिमा निषाद, तेजराम निषाद, जागृति निषाद, लक्ष्मी निषाद, मारखंडे निषाद भी शामिल रहें।


