बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 जनवरी। कंडरका स्कूल व ग्राम में रुंगटा कालेज ऑफ साईस एण्ड टेक्नोलॉजी रायपुर से अनिता कालमेघ एचओडी , भावना, करूणा के सानिध्य में बी एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के साथ सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली शाला प्रांगण और ग्राम की गलियों में सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और ग्रामीणों को भ्रष्टाचार, नशाखोरी और स्वच्छता जैसे ज्वलंत विषयों के प्रति जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में स्थानीय बी.एड. कॉलेज के प्रशिक्षार्थी समूह ने सक्रिय भागीदारी ,नुक्कड़ नाटक बी.एड. के छात्रों द्वारा गाँव के प्रमुख चौराहे पर ‘भ्रष्टाचार मुक्त समाज’ विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि ईमानदारी ही देश की उन्नति का आधार है। ?देशभक्ति एवं राजकीय गीत स्कूल परिसर में प्रशिक्षार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और राजकीय गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार हुआ।
जन-जागरूकता रैली ‘नशा छोड़ो, समाज जोड़ो’ और ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के नारों के साथ एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली स्कूल से प्रारंभ होकर गाँव की विभिन्न गलियों से गुजरी, जहाँ छात्रों ने तख्तियों और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को सफाई रखने और व्यसनों से दूर रहने का आग्रह किया। इस आयोजन में न केवल स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि ग्रामीणों ने भी नुक्कड़ नाटक और रैली की सराहना की। बी.एड. प्रशिक्षार्थियों के कौशल और उनके द्वारा प्रस्तुत विषयों ने समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया।
बच्चों के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं उसे पुरस्कृत किया गया।
ग्राम प्रमुख रोहित यदु सरपंच ने हमारे गाँव के लिए यह सौभाग्य है जो रैली और नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है द्य राज्य पाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका व प्रधान पाठिका केवरा सेन ने कहा कि यह बच्चों के लिए महत्वपूर्ण संदेश है जो भविष्य में आगे चलकर नशा से मुक्त एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक संजय कश्यप द्वारा बी.एड. समूह के प्रयासों की सराहना की गई और आभार व्यक्त किया गया। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में नागरिक बोध विकसित होता है और वे एक जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर होते हैं। शाला परिवार को महाविद्यालय के द्वारा पेड़ एवं प्रतीक चिह्न भेट किया गया एवं शाला परिवार की ओर से अनिता कालमेघ को श्रीफल एवं प्रतिमा देकर सम्मान किया गया।


