बेमेतरा

जीवन शैली का ज्ञान देती है गन्ना की खेती...
11-Jan-2026 1:57 PM
जीवन शैली का ज्ञान देती है गन्ना की खेती...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 जनवरी।
 गन्ना की खेती करने वाले किसान दिसंबर से फरवरी तक अधिक व्यस्त रहते हैं। इस खेती के बारे में किसान संतोष साहू ने बताया कि गन्ना की खेती हमें जीवन शैली का ज्ञान देती है। पहले हम मिट्टी से जुड़े, फिर आगे बढ़े, हममें आने वाली बुराई की छंटाई हो, फिर जिस दिन हम समाज संसार के बीच पेरे जाए, उस दिन मिठास छोडक़र जाएं। किसान साहू ने कहा कि फिलहाल गन्ना किसान बोनी भी कर रहे हैं, कटाई भी कर रहे हैं, गुड़ भी बना रहे हैं।
तस्वीर /‘छत्तीसगढ़’/आशीष मिश्रा


अन्य पोस्ट