बेमेतरा

बाइक टेस्टिंग करने निकले दो नाबालिगों को वाहन ने ठोका, एक की मौत
11-Jan-2026 7:23 PM
 बाइक टेस्टिंग करने निकले दो नाबालिगों को वाहन ने ठोका, एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जनवरी। देवकर में शनिवार को एक हादसा सामने आया। बाइक बनवाने के बाद उसकी टेस्टिंग करने निकले दोनों नाबालिगों को एक अज्ञात मालवाहक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक नाबालिग की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम राखी-जोबा निवासी वाहन चालक अपने साथी और एक अन्य नाबालिग दोस्त के साथ दोपहिया वाहन बनवाने देवरबीजा आया था। शाम को वाहन की मरम्मत होने के बाद वह दुकान पर ही रुक गया, जबकी चालक और उसका नाबालिग साथी बाइक की टेस्टिंग करने के लिए धमधा रोड की ओर निकले। जैसे ही वे देवकर अस्पताल के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक अज्ञात मालवाहक  वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

वाहन चालक निवासी ग्राम राखी-जोबा के अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। दूसरा नाबालिक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसकी नाजुक की स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया है। शनिवार को साजा के अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी वाहन चालक और अज्ञात मालवाहक वहान की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट