बेमेतरा
पुलिस जांच जारी, पिकरी मुक्तिधाम में इस तरह का दूसरा मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित पिकरी मुक्तिधाम से अस्थियां गायब होने का मामला सामने आया है। मृतक नाबालिग के परिजनों में भारी आक्रोश हैं और वह इसे जादू-टोना से जोडक़र देख रहे हैं। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को बेमेतरा बस स्टैंड के पास हुए सडक़ हादसे में एक नाबालिग बालिका की मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार पिकरी मुक्तिधाम में किया था। रविवार सुबह जब परिजन अस्थि संग्रह के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, तो दाह स्थल पर अस्थियां नहीं मिलीं। वहीं, पूजा-पाठ और श्रृंगार से संबंधित कुछ सामग्री मौके पर पाई गई।
परिजनों का कहना है कि अस्थियों के आसपास नींबू, पूजा सामग्री और अन्य वस्तुएं बिखरी हुई थीं। उन्होंने इसे सामान्य घटना न मानते हुए आपत्ति दर्ज कराई और पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने यह भी बताया कि मौके पर एक थैला मिला, जिस पर सिग्नल चौक स्थित एक फैंसी स्टोर का नाम अंकित था। इस संबंध में पूछताछ करने पर संबंधित दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि उक्त सामग्री किसी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई थी। पुलिस दुकान और मुक्तिधाम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
मृतका के परिजन कृष्णा बली यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार 9 जनवरी को किया गया था और अस्थि संग्रह के दौरान अस्थियां नहीं मिलीं। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और वार्ड की कुछ महिलाएं सिटी कोतवाली पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि परिजनों से सूचना प्राप्त हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिकरी मुक्तिधाम में पूर्व में भी अस्थियां गायब होने का एक मामला सामने आ चुका है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की गई थी।


