बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 जनवरी। जिला मुख्यालय में बीते सात दिनों के भीतर चार स्थानों पर मानकों के विपरीत बनाए गए प्रतिरोध राहगीरों के लिए काल बन रहे हैं। ताजा मामले में बीजाभाठ निवासी एक युवक इन ब्रेकरों की वजह से गंभीर रूप से घायल होकर रायपुर एम्स में भर्ती है।
स्थानीय भद्रकाली मंदिर के पुजारी प्रवीण कुमार तिवारी निवासी बीजाभाठ बीती रात बीएसएनल ऑफिस के पास बने ऊंचे ब्रेकर का शिकार हो गया। अचानक सामने आए ब्रेकर के कारण उनकी बाइक उछल गई और वह सिर के बल सडक़ पर गिर गए पड़े। वर्तमान में वे अचेत अवस्था में एम्स रायपुर में भर्ती है। परिजनों का कहना है कि अगर विभाग में ब्रेकर पर संकेत क्या सफेद पट्टी लगाई होती तो यह हादसा डाला जा सकता था।
स्थानीय निवासी संतोष प्रसाद ने बताया कि रायपुर रोड पर करीब 6 फीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ ब्रेकर बनाया गया है। छोटे वाहन जैसे स्कूटर और मोपेड चालक यहां पर पार करते समय सबसे अधिक गिर रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है की सुरक्षा के नाम पर बनाया गया है ढांचा जानलेवा साबित हो रहा है।
सौरभ शर्मा इंजीनियर बताते हैं कि नेशनल हाईवे के मानकों के अनुसार स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई और ढाल एक निश्चित अनुपात में होनी चाहिए और उन पर रिफ्लेक्टर या पेट होना अनिवार्य है। बेमेतरा में इन नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा है।
मानकों की अनदेखी
लोक निर्माण विभाग ने शहर के बीटीआई, कलेक्ट्रेट और जनपद पंचायत के पास नेशनल हाईवे पर करीब चार स्पीड ब्रेकर बनाए हैं। नियमानुसार किसी भी नेशनल हाईवे पर इस तरह के ऊंचे ब्रेकर बनाना सवालों के घेरे में है। वहीं प्रशासन का दावा है कि तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए निर्माण किए गए हैं।


