बेमेतरा

जुआ खेल रहे 17 पकड़ाए, 6 लाख जब्त
12-Jan-2026 3:59 PM
जुआ खेल रहे 17 पकड़ाए, 6 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 12 जनवरी। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल और थाना परपोड़ी की संयुक्त टीम ने ग्राम वेदरचूहा के पास नहर नाली खार क्षेत्र में घेराबंदी के जुआरियों को पकड़ा। इस कार्रवाई  का नेतृत्व साइबर सेल प्रभारी मयंक मिश्रा और अलील चंद ने किया। इसमें पुलिस ने मौके से भरी मात्रा में नगदी व सामान जब्त किया।

 

सवा लाख नगदी और वाहनों की जब्ती

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जब धरसा रोड पर दबिश दी तो वहां भगदड़ मच गई। मौके से पुलिस ने 1 लाख 26 हजार रुपए नगद बरामद किया, इसके साथ ही जुआरियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 16 स्मार्टफोन कीमत लगभग 64,000 और 8 मोटरसाइकिल कीमत लगभग 4 लाख जप्त की गई।

 जब्त की गई कुल सामान की कीमत 5,90,900 रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशोध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) और बीएनएस की धारा 112(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी बेमेतरा व दुर्ग जिले के कार्रवाई में 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया जिसमें मन्नू वर्मा अछोली, देवराम वर्मा अछोली, रामरतन वर्मा डुंडा, रोमकृष्ण तिवारी कैलाश नगर गंडई, रोहित वर्मा अछोली, चंद्रेश वर्मा अछोली, जितेंद्र वर्मा अटरिया, रूपेंद्र साहू चिल्फी, कुशल वर्मा अछोली, लच्छू वर्मा अछोली, जितेंद्र वर्मा अछोली, देवेंद्र निर्मलकर गरपा, कलाराम साहू उरमुंडा, हेमकुमार सतनामी अगार , तीरथ लोधी धांधर , मनहर रंजीत साहू कुकुरमुरा और तेजराम जघेल चोरभट्टी (बेमेतरा) शामिल हैं।


अन्य पोस्ट