बेमेतरा

चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार
11-Jan-2026 7:22 PM
चोरी की  बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जनवरी। साइबर सेल बेमेतरा एवं चौकी कंडरका पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

प्रार्थी भूषण यादव निवासी बोरसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 5 जनवरी की रात ग्राम बोरसी के यात्री प्रतीक्षालय के सामने से उनकी बाइक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है।

रिपोर्ट के आधार पर चौकी कंडरका में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम सिलघट निवासी मोनू मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई।


अन्य पोस्ट