बेमेतरा
पुनर्संगठित करने और लोगों को पार्टी से जोडऩे के सिखाए गुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 अप्रैल। नईदिल्ली के इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्षों का समेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बेमेतरा के पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष छाबड़ा भी शामिल हुए।
नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष छाबड़ा ने बताया कि समेलन में जिला अध्यक्षों को संपूर्ण भारत में अपने-अपने जिलों में कांग्रेस को पुनर्संगठित करने तथा कांग्रेस के रीति नीति से लोगों को अवगत कराने संबंधी गुर सिखाए गए।
उन्होंने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की भावनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें जनता से जोडऩे कहा है। हमें उनके भरोसे के अनुरूप कार्य कर पुनर्संगठित कर और कांग्रेस के रीति नीति से लोगों को अवगत कराना। छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें जिले में कांग्रेस की गतिविधियों से अवगत कराया।


