बेमेतरा

भक्तमाता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए योगेश
04-Apr-2025 3:04 PM
भक्तमाता कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 4 अप्रैल।  ग्राम तारा लीम में साहू समाज द्वारा भक्तमाता कर्मा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला योगेश तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण एवं भक्तमाता कर्मा का आशीर्वाद लिया और समस्त साहू समाज व ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

भक्तमाता कर्मा जी का जीवन निस्वार्थ सेवा, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है। उनके आदर्श हमें समाज में एकता, परोपकार और सशक्तिकरण की प्रेरणा देते हैं। समाज की उन्नति के लिए हमें शिक्षा, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना होगा। मैं आपके सहयोग से साहू समाज एवं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा। समारोह में साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने योगेश तिवारी का भव्य स्वागत किया और उनके समाज उत्थान के प्रयासों की सराहना की।

 इस अवसर पर  परगनिहा, उपसरपंच दानीराम साहू, राजकुमार साहू अध्यक्ष साहू समाज, कुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष, खेमराज साहू सुरुजपूरा सरपंच, बीरेंद्र साहू सिलघट सरपंच, पायल साहू लोक कला मंच,लच्छीराम साहू, लक्ष्मण साहू, कुलदीप सेन, राजू साहू, पंचुराम साहू, रोहित साहू, तुकेश साहू, देवकुमार साहू, कुलेश्वर साहू,, रमेश परगनिहा, पवन साहू, तोसू साहू, ख़ेमुराम साहू, विष्णु साहू उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट