बेमेतरा

बेमेतरा 6 दिन से मीठे पानी के लिए तरसा
02-Apr-2025 3:45 PM
बेमेतरा 6 दिन से मीठे पानी के लिए तरसा

प्लांट में नदी की धार टूटने के कारण आ रही दिक्कत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  2 अप्रैल। अ
मोरा घाट में बेमेतरा पेयजल आवर्धन योजना के तहत जिला मुख्यालय के 34 हजार लोगों को मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिए संचालित प्लांट में नदी की धार टूटने की वजह से बीते 6 दिन से लोगों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर के तीनों पानी टंकियों में पूर्व में लगाए गए पंप से पानी चढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

शिवनाथ नदी में कुम्हीगुड़ा के बाद जलबहाव की रफ्तार कम होने की वजह से पानी को अमोरा घाट आने में अधिक समय लग रहा है, जिससे नगर में जलापूर्ति होने की संभावना कम नजर आते देख नगर पालिका प्रशासन द्वारा नदी के एक छोर से दूसरे छोर में पानी पहुंचाने के लिए पावर पंप का सहारा लिया जा रहा है। इंटकवेल के वाल तक पानी पहुंचाने के लिए दो दिन की भारी मशक्कत के बाद मंगलवार की सुबह से भारी प्रयास के बाद इंटकवेल के अंदर पानी आना प्रारंभ हो गया है। जरूरत के अनुसार पानी नहीं आने से जिला मुख्यालय के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए समय लग सकता है।

पानी टंकियों में स्पॉट सप्लाई की तैयारी, पुराने पंप दुरूस्त कराए गए। बताना होगा कि जिला मुख्यालय में भारी क्षमता वाली तीन पानी टंकियां हैं। तीनों पानी टंकी में पहले पानी भरने के लिए पावर पंप लगाए गए थे। पूर्व में लगे पंप के माध्यम से नदी से पानी आने में लग रहे समय को देखते हुए फिर से संधारित कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पंप के दुरूस्त होने के बाद बाजारपारा, किसान भवन एवं पुराना हॉस्पिटल भवन के पास बनी पानी टंकी से लोगों को जरूरत के अनुसार जलापूर्ति हो सकेगी।

प्रशासन का कदम सामने नहीं आया
जिला मुख्यालय में जिस तरह से पेयजल एवं निस्तारी की समस्या के निराकरण के लिए शिवनाथ पर मोगरा बैराज से पानी छुड़वाया गया है। आम दिनों में अमोरा घाट तक पानी आने में 3 दिन का समय लगता रहा है पर इस बार 6 से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं पहुंचा है। एनीकट में अधिक गेट खुलवाने के लिए किसी प्रकार की प्रशासनिक पहल होती नजर नहीं आ रही है। नदी से पानी की चोरी रोकने के लिए कारगार प्रयास की कमी भी है।


 

पानी टंकी में पानी भरने की कोशिश जारी 
नपाध्यक्ष विजय सिन्हा ने बताया कि नगर में जलापूर्ति के लिए पुराने पावर पंप के सहारे पानी टंकियों में पानी चढ़ाने के लिए काम प्रारंभ किया जा रहा है। जलस्तर कम होने की वजह से दिक्कत हो रही है। जल्द की आपूर्ति प्रांरभ हो सकेगी।


अन्य पोस्ट