बेमेतरा

गांवों में बोर खनन कराने मांगी अनुमति, पावर पंप है लेकिन पाइपलाइन विस्तार नहीं, टंकी अनुपयोगी
02-Apr-2025 3:20 PM
गांवों में बोर खनन कराने मांगी अनुमति, पावर पंप है  लेकिन पाइपलाइन विस्तार नहीं, टंकी अनुपयोगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  2 अप्रैल। कलेक्टोरेट में आयोजित जिला स्तरीय जनदर्शन में ग्रामपंचायत रचकुड़ी के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने पेयजल संकट की समस्या का निराकरण करने के लिए आवेदन सौंपा। वहीं नगर के वार्ड 15 के रहवावासियों ने अधूरे सडक़ निर्माण को पूर्ण करने एवं ग्राम मोतेसरा में पीएम आवास योजना की बंटरबाट की जांच कराने की मांग रखी।

 

जानकारी हो कि भीषण गर्मी के दौरान जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन में पेयजल संकट को लेकर ग्रामपंचायत रजकुड़ी, मोहलाइन एवं आश्रित गांव के ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा। सरपंच तारकेश्वरी वर्मा के अनुसार गांव में लोगों की जरूरत के अनुसार पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है। कई वार्ड में भारी समस्या होने लगी है। ग्राम पंचायत के प्रभावित वार्डों में बोरपंप खनन के लिए अनुमति दी जाए, जिससे ग्रामीणों को जलसंकट से निजात मिल सके। स्कूल का पंप सूख चुका है। ग्रामीणों को दैनिक जरूरत के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रही जिला पंचायत सदस्य शशिकला गायकवाड़ ने पेयजल संकट से जनजीवन प्रभावित होने की बात कही। बताया कि उनके जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 बसनी के विभिन्न गांवों में भीषण पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने से गांव में निस्तारी की समस्या होने लगी है। कई गांव में पानी टंकी का निर्माण किया गया है पर पाइपलाइन का विस्तार नहीं करने एवं पॉवर पंप नहीं लगे होने की वजह से टंकी बेकार साबित हो रही है। हालत को देखते हुए ग्राम जेवरा, अर्जुनी, पौसरी, धनेली एवं रजकुड़ी में जरूरत को देखते हुए बोर खनन जरूरी हो गया है, जिससे जनसमस्या का निराकरण हो सके। मांग करने वाले में संबंधित जनपद क्षेत्र के सदस्य एवं अन्य भी जिला कार्यालय पहुंचे।

चुनाव लडऩे के लिए काम छोड़ा

जिला मुख्यालय के वार्ड 1 में संचालित प्राथमिक शाला में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे यशवंत लहरे ने पद से मुक्त होकर वार्ड एक से पार्षद चुनाव लड़ा। चुनाव हारनेे के बाद वार्ड 2 के प्राथमिक स्कूल में काम करने की शिकायत प्रार्थी सरिता वैष्णव ने की। प्रार्थिया के अनुसार उसने प्रधानपाठक से आपत्ति जताई थी पर आवेदन नहीं लिया गया है। जांच कर कार्रवाई करने आवेदन सौंपा।

आधी सडक़ बनी है और पार्षद हार गया...

बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड 15 में पार्षद निधि से कराए जा हर निर्माण के अधूरा होने की वजह से होने वाले परेशानियों को देखते हुए महिलाओं ने जनचौपाल में पहुंचकर आवेदन सौंपा। आवेदक विमला, संतोषी, प्रभा सहित अन्य ने बताया कि वार्ड 15 में वकील के घर के पास पूर्व पार्षद ने अपनी निधि से सीसी रोड के निर्माण की शुरुआत कराई, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया। वह चुनाव हार चुका है। नया पार्षद रूचि नहीं दिखा रहा है। जिला प्रशासन से अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने के साथ बिजली विभाग के कार्य को पूर्ण कराने की भी मांग की गई।

विवाद व मारपीट के  भी आवेदन सौंपे

तहसील दाढ़ी के ग्राम हेमाबंद निवासी फूलमत ने वाद-विवाद, गाली-गलौच एवं कपडे फाडऩे पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील देवकर के ग्राम गाडाड़ीह निवासी रोंगो बाई ने लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा सिंघौरी वार्ड नं. 13 निवासी नर्मदा गोड़ ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले पर कार्रवाई करने, तहसील दाढ़ी के ग्राम हेमाबंद समस्त ग्रामवासी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम खपरी निवासी झम्मनलाल बंजारे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त न होने, आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्राइसिकल, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा हटाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन व दिव्यांगता पेंशन दिलाने कलेक्टर रणवीर शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया।

दो हितग्राहियों की नामजद शिकायत

साजा क्षेत्र के मोतेसरा के पीएम आवास योजना की शिकायत की गई। सौंपे गए आवेदन में दो हितग्राहियों की नामजद शिकायत की गई। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि दोनों हितग्राहियों के द्वारा आवास का निर्माण नहीं किया गया है जबकि राशि निकाल ली गई है। निर्माण का भौतिक सत्यापन कराने व जांच कराने की मांग की गई। शिकायत करने वालों ने दस्तावेज भी प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट