बेमेतरा

11 को होगा कौशल परीक्षा का आयोजन
06-Nov-2024 2:34 PM
11 को होगा कौशल परीक्षा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 नवंबर।
जिला एवं जनपद स्तर पर संविदा रिक्त पदों की भर्ती के लिए वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसके लिए आवेदकों की पात्र व अपात्र सूची को जिले की वेबसाईट में अपलोड करने के उपरांत 28 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था।

संबंधित अभ्यर्थियों से पदवार प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा किए गए परीक्षण उपरांत पदवार दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची को जिले की वेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है। मेरिट सूची के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो स्वयं उपस्थित होकर 8 नवंबर तक सायं 3 बजे तक जिला पंचायत बेमेतरा के आवक-जावक शाखा में किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जावेगा।

मेरिट सूची में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए अंतिम मेरिट सूची 8 नवंबर को सायं 5 बजे वेबसाईट पर प्रकाशित किया जायेगा। किसी को भी पृथक से सूचना नहीं दी जाएगी। सभी वेबसाईट का लगातार अवलोकन करते रहे। सहायक प्रोग्रामर, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (जनपद स्तर), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (जिला स्तर), सहायक ग्रेड-03 की कौशल परीक्षा में मेरिट सूची सूची में शुरूआत के 15 अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे। तकनीकी सहायक (कुल 03 पद) अनारक्षित पद के लिए मेरिट सूची के शुरूआत के 45 अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में भाग लेने पात्र होंगे।

तकनीकी सहायक (अनुसूचित जाति 01 पद) के लिए अनुसूचित जाति श्रेणी के मेरिट के 15 अभ्यर्थी पात्र होंगे। कौशल परीक्षा का आयोजन 11 नवंबर को शासकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक पी.जी. 03 में प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट