बेमेतरा

आत्महत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन
05-Nov-2024 2:55 PM
आत्महत्या के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 नवंबर।
सर्व ब्राह्मण समाज ने सोमवार को कलेक्टर को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि रायपुर कलेक्टोरेट के तहसील कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक प्रदीप उपाध्याय को उन्हीं के वरिष्ठ अधिकारियों ने इतना प्रताडि़त किया की उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाना पड़ा और प्रदीप उपाध्याय फांसी के फंदे पर झूल गया। यह बात मृतक के सुसाइड नोट में एडीएम स्तर के तीन अधिकारियों को अपनें मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। ब्राह्मण को भगाओ जैसे जातिसूचक असंवैधानिक भाषा का उपयोग कर प्रताडि़त किया गया। नेताओं से झूठी शिकायत कराई गई। परेशान करने के लिए खरोरा ट्रांसफर करा दिया गया। तत्संबंधी शिकायत कलेक्टर से तीन बार प्रत्यक्ष जाकर की गई। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और प्रदीप उपाध्याय के प्रति अधिकारियों का प्रताडऩा निरंतर जारी रहा। अंतत: प्रदीप उपाध्याय को आत्महत्या जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 

आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में निष्पक्ष जांच के लिए संबंधित अधिकारियों का तत्काल निलंबन, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए अपराध दर्ज एवं एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी गठन की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला, राजकुमार शर्मा, महेश शर्मा एवं अनिल शर्मा शामिल है।


अन्य पोस्ट