बेमेतरा

जागरण कार्यक्रम और डांस स्पर्धा में शामिल हुए तिवारी
05-Nov-2024 2:46 PM
जागरण कार्यक्रम और डांस स्पर्धा में शामिल हुए तिवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 5 नवंबर। ग्राम हसदा, हतपान, और बेरलाकला में जागरण कार्यक्रम एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने मुख्य अतिथि थे।

श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तिवारी ने कहा कि भविष्य में एकता और सांस्कृतिक गर्व को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति में तेजस्वी पवन डहरिया सरपंच, दिलीप वर्मा उपसरपंच, दुर्गेश वर्मा समिति अध्यक्ष, आयोजन के संचालक-देवलाल सिन्हा, निर्णायक मंडल में डॉक्टर भगत साहू, संयोजक-रवि सिन्हा, रोशन साहू , गोकुल निर्मलकर, कन्हैया सेन, प्रकाश सेन, राजेंद्र वर्मा, बोधन साहू, दुलेंद्र साहू, मोतीलाल साहू, मोहन साहू, नंदकुमार साहू, करण देवांगन, गोविंदा साहू, अश्वनी साहू, किशोर साहू, चुम्मन साहू, पूसऊ साहू, मुकेश साहू, देवेंद्र साहू, राजू साहू, योगेंद्र साहू शामिल है।


अन्य पोस्ट