बेमेतरा

प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन: दो के खिलाफ अपराध दर्ज
27-Oct-2024 2:43 PM
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन: दो  के खिलाफ अपराध दर्ज

तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज 

बेमेतरा, 27 अक्टूबर। शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सामने एथेनाल प्लांट के विरोध में पहुंचे ग्रामीणों की अगुवाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है।

तहसीलदार परमानंद बंजारे की रिपोर्ट पर सिद्दीक खान व अजिताभ मिश्रा के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट कार्यालय एवं सडक़ को बाधित करने का आरोप लगाते हुए धारा 126 ए, 221, 223,3 पांच बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को ग्राम पथर्रा में प्रारंभ होने वाले एथेनाल प्लांट के विरोध में एक माह से अधिक समय से धरना देने वाले ग्रामीणों द्वारा रैली निकाली गई। इसके बाद भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों सहित कलेक्टोरेट पहुंचे थे व अपनी मांग को लेकर कार्यालय के सामने बैठ गये। 

उक्त प्रदर्शन के बाद बेमेतरा तहसीलदार परमानंद बंजारे ने सिटी कोतवाली पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया कि सिद्दीक खान व अजिताभ मिश्रा ने बगैर पूर्व अनुमति के ग्राम पथर्रा व आसपास के ग्रामीणों के साथ धरना-प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट के सामने एवं मुख्य मार्ग को बाधित किया, जिसके कारण शासकीय कार्यालय के कर्मचारियों एवं नागरिकों को कार्यालय जाने में परेशानी हुई। 

साथ ही कलेक्टर कार्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 बीएनएसएस लागू होने के बाद भी लगभग 400 व्यक्तियों को कलेक्टर परिसर के 100 मीटर के दायरे में लाकर इक_ा किया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की सूचना पर अपराध कायम कर लिया गया है।
 


अन्य पोस्ट