बेमेतरा

बाइक सवार से लूटपाट, तीन पकड़ाए, एक फरार
27-Oct-2024 2:42 PM
बाइक सवार से लूटपाट, तीन पकड़ाए, एक फरार

बेमेतरा, 27 अक्टूबर। खंडसरा चौकी क्षेत्र में बाइक सवार को रोककर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी योगेश चंद्राकर कन्हेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 अक्टूबर की रात करीब 12.30 बजे ग्राम उमरिया नर्सरी पास दाढ़ी रोड के पास आरोपी विक्की सोनी ग्राम दाढ़ी एवं उसके 2 अन्य साथियों ने मिलकर प्रार्थी से मोटर सायकल, मोबाईल तथा नगदी 12,500 रूपये लूट लिये। रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 309 (6),127 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्की सोनी एवं उसके साथी लक्की निषाद को ग्राम दाढ़ी में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी विक्की सोनी द्वारा लूट किये मोबाइल, नगदी रकम 2000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल. सीजी 09 जेई 8464 तथा आरोपी लक्की निषाद द्वारा लूटे गए रकम में 1000- रू को जब्त किया गया। 

विक्की सोनी उर्फ चन्द्रभान सोनी व लक्की निषाद दोनों निवासी दाढ़ी को 25 अक्टूबर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। एक अन्य फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट