बेमेतरा

विधायक पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने भरी हुंकार
27-Oct-2024 2:33 PM
विधायक पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने भरी हुंकार

 सडक़ पर उतरा समाज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 अक्टूबर।
साजा तहसील मुख्यालय में आदिवासी समाज ने भारी संख्या में सडक़ पर उतर विधायक पुत्र की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पूर्व आदिवासी समाज प्रमुख द्वारा तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।

जानकारी हो कि विगत दिनों विधायक ईश्वर साहू के पुत्र द्वारा एक आदिवासी युवक के साथ की गई मारपीट के विरोध में थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी विधायक पुत्र की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में समाज ने एकजुट होकर समाज प्रमुखों के नेतृत्व में रैली निकाल दुर्गा मंच में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में समाज के प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम सहित कई अन्य वरिष्ठ सामाजिक नेता शामिल हुए थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने सभा में कहा कि प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद समाज के लोगों के साथ इस तरह से अत्याचार शोषण हो रहा है और कानून उन्हें संरक्षण दे रहा है, परंतु आदिवासी समाज अब जागरूक समाज हो गया है। हम अब अत्याचार शोषण के विरुद्ध पूरी एक जुटता के साथ लड़ाई लड़ ऐसे लोगों को सबक सिखाएंगे। समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। 

इस दौरान अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया और आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने संबंधी ज्ञापन साजा एसडीएम को सौंपा।
 


अन्य पोस्ट