बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अक्टूबर। जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के दृष्टि सभा कक्ष में आयोजित हुए जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचे लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। संबंधित अधिकारियों से दूरभाष और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 65 आवेदन प्राप्त हुए। तहसील दाढ़ी के ग्राम छिरहा निवासी ने दलित कोदूराम कॉलेज नवागढ़ में पढ़ाई करने के लिए अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील थानखहरिया के वार्ड-1 निवासी सहोद्रा मांडले ने महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा के ग्राम करचुवा निवासी दुलेश्वर साहू ने उद्यानिकी फसल का बीमा व क्षति राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील दाढ़ी के ग्राम छिरहा निवासी नीलू मल्लाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी समयराम वर्मा ने ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड कराने की गुहार लगाई। ट्राइसिकल, पीएम आवास, कटा हुआ रकबा जोडऩे के मिले आवेदन बेमेतरा तहसील के ग्राम बहेरा निवासी कांति बाई ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्राइसिकल, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा खुलवाने, वृद्धा पेंशन व पेंशन दिलाने के आवेदन मिले। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर एडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग आदि उपस्थित थे।