बेमेतरा

आरोपी डाकपाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने मांगी अनुमति
21-Oct-2024 5:02 PM
आरोपी डाकपाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने मांगी अनुमति

22 खातों में लाखों की गड़बड़ी का मामला 
 'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बेमेतरा, 21 अक्टूबर।
ग्राम बीजाभाट में संचालित डाकघर में डाकपाल द्वारा की गई गड़बड़ी की जांच विभाग कर रहा है। शिकायत सामने आने के बाद ग्राम बीजाभाट के साथ-साथ अन्य गांव के खातेदार अपनी जमा रकम को लेकर चिंतित होने लगे हैं। जांच के दौरान 22 खाते में लाखों की गड़बड़ी सामने आई। अनियमितता पाए जाने के बाद प्रकरण दर्ज कराने के लिए स्थानीय कार्यालय द्वारा डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद डाकपाल संजीव कुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

जानकारी हो कि जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बीजाभाट में संचालित डाकघर में पदस्थ डाकपाल संजीव कुमार ने खातेदारों से रकम लेने के बाद खाते में जमा नहीं की। इस गड़बड़ी को विभागीय टीम ने निर्धारित अवधि में किए जाने वाले निरीक्षण के दौरान सिंतबर माह में पकड़ा था, जिसके बाद संजीव कुमार को निलंबित किया गया। इसके बाद डाकपाल के कारनामों को पिटारा खुलता जा रहा है।

ग्रामीणों का दावा है कि उनके साथ एक करोड़ से अधिक की गडबड़ी की गई है। शिकायत मिलने के बाद कई खातेदारों ने बेमेतरा कार्यालय में जमा पर्ची, खाता से संबधित दस्तावेज जमा किए हैं। वहीम अपने लेनदेन से संबंधित बयान दर्ज कराया है। अब तक 22 प्रकरणों पर आर्थिक गड़बड़ी पाई गई है। आरडी, सुकन्या योजना व अन्य जमा योजना से संबंधित खातों में गड़बड़ी मिली है। सूत्रों के अनुसार परिवार सहित बीते एक तारीख से नदारद चल रहे डाक विभाग के कर्मचारी संजीव कुमार की पतासाजी के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारी के बीजाभाट निवास में ताला लगा हुआ है। वहीं मोबाइल नंबर भी बंद है।

खातेदारों के अनुसार बीजाभाट डाकघर में अधिक खाता खोलने पर बेहतर कारोबर करने पर पदस्थ बीपीएम संजीव कुमार को प्रवर अधीक्षक दुर्ग संभाग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। बहरहाल डाकघर में रकम जमा करने वाले संभावित नुकसान को लेकर परेशान हो रहे हैं।
 

 


अन्य पोस्ट