बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 21 अक्टूबर। शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में शनिवार को पुष्प सज्जा, मेहंदी, एवं ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बच्चे अपनी कल्पना शक्ति से बहुत ही सुन्दर चित्रकारी किए। आकर्षक मेहंदी के डिजाईन से हाथों को सजाया। विभिन्न प्रकार के फूलों से गुलदस्ते का निर्माण करना शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को सिखाया। चित्रकला प्रतियोगिता में बजरंग, पवन, रोहन, नितिन ने हिस्सा लिया।
इसी तरह मेहंदी प्रतियोगिता में मीनाक्षी, कविता, लावण्या, प्रिया, हर्षिका, आदि बच्चों ने उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसी के साथ नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को सर्प, जहरीले कीड़े आदि से दूर रहने को कहा। आसपास सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी। यदि किसी को सर्प काट लें तो तुरंत अस्पताल ले जाएं। किसी तरह के झाड़ फूंक में समय ना गंवाए। इस तरह की जानकारी बच्चों को दी। साथ ही नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को सडक़ यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को दाएं बाएं देखकर सडक़ पार करना है। दौडक़र कभी भी सडक़ पार नहीं करना बताया। आयोजन में प्रधान पाठिका आशा कुजूर, डीएलएड के छात्र अध्यापक रविन्द्र राजपूत, भोलेश्वर कौशिक, मनीष चंद्रवंशी ने उपस्थित रहे।


