बेमेतरा
बेमेतरा, 20 अक्टूबर। थानखहरिया निवासी युवक ने सूदखोर से तंग आकर जहर खा लिया। इसके बाद युवक ने थाना पहुंचकर पुलिस को कीटनाशक पीने की जानकारी दी। पुलिस स्टाफ द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
युवक के परिजनों के अनुसार 25 हजार कर्ज लेेने के बाद 1 लाख से अधिक रकम भुगतान करने पर भी कर्ज देने वाली महिला और रकम मांग रही है, जिससे युवक परेशान था।
मिली जानकारी के अनुसार थानखहरिया नगर के वार्ड 14 निवासी युवक प्रार्थी हाफिज बेग ने कर्ज लेने के बाद रकम जमा करने के बाद भी अधिक ब्याज राशि मांगे जाने से परेशान होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। मूल रकम से अधिक ब्याज की राशि दे दी। इसके बाद भी कर्ज की मूल रकम देने के लिए दबाव बनाने पर कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास करने की बात युवक के परिवार वालों ने बताई।
जुआ खेलने के लिए लिए थे 25 हजार
पीडि़त हाफिज बेग ने जुआ खेलने के नाम से 3 माह पूर्व एक महिला से 25 हजार रुपए ब्याज में लिए थे। इसके बाद युवक ने तकरीबन डेढ़ लाख रूपया लौटा दिया। उसके बाद भी डेढ़ लाख और मांगने के लिए महिला युवक के घर में आ जाती थी, जिससे युवक परेशान हो गया था ।
मामला आपसी लेनदेन का था इसलिए दोनों बैठक करने गए
थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि युवक ने पुलिस को कर्ज में रकम लेने की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पक्ष आपसी लेनदेन करने की वजह से थाना से बाहर बातचीत करने गए। युवक थाना से बाहर जाने के बाद फिर लौटा और जहर पीने की जानकारी दी, जिसके बाद युवक को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बहरहाल युवक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। हालत को देखते हुए युवक का जिला अस्तपाल में बयान दर्ज नहीं किया जा सका।


