बेमेतरा

रजिस्ट्री शून्य करने, के्रता-विक्रेता पर कार्रवाई को लेकर धरना
20-Oct-2024 4:57 PM
रजिस्ट्री शून्य करने, के्रता-विक्रेता  पर कार्रवाई को लेकर धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 अक्टूबर।
श्रीराम मंदिर के मजगांव स्थित जमीन की रजिस्ट्री शून्य एवं क्रेता-विक्रेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रशासन की निष्क्रियता से कांग्रेसियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कांग्रेसियों के अनुसार विक्रेता को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है।

सर्वप्रथम राम मंदिर प्रांगण के नजदीक निवासरत शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता लेख राम अग्रवाल के निधन होने की जानकारी मिलने पर 2 मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस धरना में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लुकेश वर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोगेंद्र छाबड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित विश्वकर्मा, नगर पालिका की अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रीता पांडे, पार्षद रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, पार्षद रेहाना वाहिद रवानी, पार्षद राम ठाकुर, पार्षद जया साहू, पार्षद रानी डेनिम सेन, पार्षद राजू साहू, पार्षद मनोज शर्मा, पूर्व पार्षद नारायण छाबड़ा. प्रशांत तिवारी, बंसी साहू, हितेंद्र साहू, अजय राज सेन, वतन मिश्रा, प्रतीक दुबे, महेंद्र साहू, भुवन साहू, राम प्रसाद निर्मलकर, रामाधार साहू, बलवंत साहू, रवि दुर्गा, राम साहू, सुरेंद्र साहू, मजगांव हरीश साहू, कुसमी सीताराम यादव उपस्थित थे।

जिला, शहर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मजगांव राम मंदिर खरीदी बिक्री मामले में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के छठे दिन मुंह में काली पट्टी लगाकर विरोध किया गया। इस मामले में अब 21 अक्टूबर को राम मंदिर बेमेतरा से मजगांव स्थित राम मंदिर तक पद यात्रा निकाली जाएगी।

 


अन्य पोस्ट