बेमेतरा

बिना दस्तावेज कमरा दिया, लॉज मालिक पर मामला दर्ज
19-Oct-2024 2:27 PM
बिना दस्तावेज कमरा दिया, लॉज मालिक पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर।
सिटी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में एक लाज संचालक है, जिसके द्वारा आरोपी को बगैर वाजिब दस्तावेज के कमरा उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के एक लाज में गुरूवार को सूचना के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। 

कार्रवाई के दौरान पीडि़ता को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छुड़वाया। पुलिस के हाथ आए आरोपी युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं लाज में रूकने वालों का नाम व अन्य जानकारी दर्ज नहीं होना पाया गया। वाजिब दस्तावेज के बगैर कमरा किराया देना पाया गया। जांच के बाद आरोपी युवक और लाज संचालक के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं समेत पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
 


अन्य पोस्ट