बेमेतरा

मंदिर की जमीन को लेकर चौथे दिन भी आंदोलन जारी
18-Oct-2024 2:29 PM
मंदिर की जमीन को लेकर चौथे दिन भी आंदोलन जारी

कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू ने दिया अपना समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर।
श्रीराम मंदिर मूर्ति मंजगाव में किए गए खरीदी बिक्री के मामले में आंदोलन के चौथे दिन दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र साहू ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा के भाजपा के सांसद प्रतिनिधि द्वारा जिस तरह से राम मूर्ति सार्वजनिक न्यास की जमीन को खरीदा है यह प्रदर्शित करता है कि भाजपा केवल भगवान राम का नाम राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है उन्हें भगवान राम से कोई सरोकार नहीं है। भगवान राम के नाम से दान में दी गई जमीन को भी भाजपाई हड़पने में लगे हुए है। इस मामले में शासन प्रशासन छोटे कर्मचारियों पर ही कार्रवाई कर रही है, जबकि बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। 

प्रदर्शन में बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस, मुकेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष दुर्ग, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, रीना मिथलेश वर्मा जनपद अध्यक्ष,जोगेंद्र छाबड़ा, ललित विश्वकर्मा, शत्रुहन साहू,पार्षद मनोज शर्मा , रस्मी मिश्रा,रेहाना रवानी,अखिलेश नामदेव, जया साहू, रानी सेन, हितेंद्र साहू, रीता पांडे अध्यक्ष शहर महिला, मिथलेश वर्मा, प्रशांत तिवारी, रुबी सलूजा, बबलू जनार्दन, नारायण छाबड़ा, सीताराम यदु आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट