बेमेतरा

स्कूली छात्र-छात्राओं के शिविर में बनाए जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र
18-Oct-2024 2:26 PM
स्कूली छात्र-छात्राओं के शिविर में बनाए जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 अक्टूबर। जिले के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए संकुलवार जोन स्तरीय शिविर का आयोजन शालाओं में 15, 16 एवं 17 अक्टूबर को किया गया। शिविर में जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ पालकों की उपस्थिति के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया ताकि अधिक से अधिक छात्रों का फॉर्म शिविर स्थल में ही ऑनलाइन सबमिट हो सके। जिले के सभी ब्लॉक के छात्रों के निवास प्रमाण पत्र लक्ष्य 38619 निर्धारित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा ।

संबंधित जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, कर्मचारी व पटवारी की उपस्थिति के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था ताकि किसी प्रकार की जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर समस्या का त्वरित निराकरण शिविर स्थल पर ही हो सके। शिविर का आयोजन बेरला स्थित देवरबीजा, भिभौरी, बेमेतरा में बालसमुन्द, खंडसरा, दाढ़ी, बाबामोहतरा, नवागढ़ में झाल, संबलपुर, मारो, नांदघाट, वि.ख.साजा में साजा, परपोडी, देवकर व थानखहरिया में किया गया। शिविर के अंतिम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने नवागढ़ विकासखंड के जोन स्तरीय उच्चतर माध्यमिक शाला मारो एवं उच्चतर माध्यमिक शाला नांदघाट का निरीक्षण कर शिविर स्थल का जायजा लिया गया।


अन्य पोस्ट