बेमेतरा

शिक्षक छात्रहित में हर समय अपनी आहुति देने तत्पर रहता है-डॉ. बसुबंधु
18-Oct-2024 2:05 PM
शिक्षक छात्रहित में हर समय अपनी आहुति देने तत्पर रहता है-डॉ. बसुबंधु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 अक्टूबर।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित नव छात्र अध्यापकों का स्वागत करते हुए उनके लिए वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य जे के घृतलहरे थे। 

प्राचार्य ने कहा कि यह एक प्रशिक्षण संस्थान है, यहां प्रेरणा लेकर स्वयं सीखना पड़ता है। यह एक ऐसा संस्थान है जहाँ शिक्षक बनने के साथ-साथ एक आदर्श इंसान भी बनना सिखाया जाता है। यहाँ शिक्षा, संस्कार, व्यवहार और उच्च आदर्शो कि शिक्षा भी दी जाती है। यहीं से ही आपके कैरियर का निर्धारण भी होता है। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन साजा विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में विज्ञान शिक्षिका के रूप में पदस्थ है। 

उन्होंने घोषणा की डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के जो छात्र अध्यापक अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर आएंगे या उच्चतम अंक लाएंगे उन्हें 5001 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान कर समानित करेंगी। 

डाइट के वरिष्ठ व्यायाता डॉ बसुबंधु दीवान ने सभी नवप्रवेशित छात्र अध्यापकों को गिट के रूप में पेन भेंटकर और बैच लगाकर उनका स्वागत किया। संचालन द्वितीय वर्ष की छात्र अध्यापक डाकवर और नीलम सेन ने किया। 

सहयोगी के रूप में निशा वर्मा, मनीता, यामिनी, नितेश, निपेन्द्र, उत्पल, संजय, दिव्या, एकता, लालिनी, प्रतिमा आदि रहे। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ व्यायाता उषा किरण पाण्डेय, पीएसटीई प्रभारी अनिल सोनी, जीएल खुटियारे, थलज कुमार साहू, सेवानिवृत्ति व्यायाता तुकाराम साहू, यमुना जांगड़े, कीर्ति घृतलहरे, श्रद्धा तिवारी, नागेंद्र शर्मा, अमिंदर भारती, कमलेश शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, पूनम पांडेय, सरस्वती साहू, सहित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र अध्यापक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट