बेमेतरा

विधायक पुत्र ने आदिवासी युवक पर किया हमला
16-Oct-2024 2:35 PM
विधायक पुत्र ने आदिवासी युवक पर किया हमला

मारपीट का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 अक्टूबर। साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू पर ग्राम चेचानमेेटा में आदिवासी युवक मनीष मंडावी के साथ 13 अक्टूबर की रात मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। सर्व आदिवासी समाज साजा की ओर से घटना की निंदा की गई है। घटना के दो दिन बाद विधायक के पुत्र के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार साजा थाना क्षेत्र के ग्राम चेचानमेटा में 13 अक्टूबर की रात गांव में दशहरा कार्यक्रम के दौरान रात में परस सिन्हा के घर के सामने राहुल ध्रुव व कृष्णा साहू का दोनों में आपसी विवाद हो रहा था जिसे प्रार्थी मनीष द्वारा बीच बचाव किया था। इसी बीच कृष्णा साहू ने आपत्ति जनक भाषा का उपयोग करते हुए गाली दिया। इस दौरान सिर पर हाथ में पहने चुड़े से वार कर दिया। मारपीट से मनीष मंडावी के सिर पर चोट पहुंची है।  प्रार्थी के अनुसार उसके साथ मारपीट की गई है। मनीष मंडावी के अनुसार साजा थाना में शिकायत की थी, पर पहले प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था अब प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा ने बताया कि प्रार्थी मनीष मंडावी की रिपोर्ट पर कृष्णा साहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आदिवासी युवक के साथ विधायक पुत्र द्वारा मारपीट करने की घटना की निंदा की है।


अन्य पोस्ट