बेमेतरा

अपवा की प्रदेश, जिला व ब्लॉक इकाई भंग
14-Oct-2024 8:42 PM
अपवा की प्रदेश, जिला व ब्लॉक इकाई भंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 14 अक्टूबर। अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत के निर्देश पर प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक इकाई को भंग कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि अपवा का गठन दो वर्ष पूर्व किया गया था जिसकी अवधि 2 वर्ष थी। दो वर्ष के बाद सदस्यों के क्रियाकलाप का परीक्षण कर पुनर्गठन हेतु निर्देशित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह अपने पद पर यथावत कार्य करते रहेंगे एवं अतिशीघ्र प्रदेश,जिला एवं ब्लॉक इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सूचित करेंगे।


अन्य पोस्ट