बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद दिल्ली के गणित एवं विज्ञान विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय बाल किशोर वैज्ञानिक प्रतियोगिता 2024-25 एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2024-25 के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा के कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थी विवेकानंद का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।
कवर्धा में आयोजित की गई जोन स्तरीय प्रतियोगिता में इन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अपने विद्यालय सहित विकासखण्ड बेरला, जिला बेमेतरा का नाम रौशन किया। अब वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की 15 से 18 अक्टूबर तक अंबिकापुर में आयोजित की जा रही है छात्र विवेकानंद वहां पर बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संचार एवं परिवहन उप कथानक के अंतर्गत उन्होंने एक ऐसा मॉडल बनाया है, जो युद्ध या नक्सली क्षेत्र में सैन्य वाहन को लैंड माइन से और हमले से बचाएगा। जिसके साथ इसमें और भी कई खासियत जुड़ी हुई है। इस मॉडल को बनाने में छात्र के मार्गदर्शक शिक्षक जे पी यादव ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। और उनके ही मार्गदर्शन में छात्र विवेकानंद ने मॉडल बनाया है। राज्य स्तर के लिए चयन होने पर बाल वैज्ञानिक छात्र विवेकानंद को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदा के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण गायकवाड़ सहित समस्त स्टाफ के सदस्य एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने तथा संकुल सरदा के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब बधाई दी और आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं प्रदान की।