बेमेतरा
विजयादशमी पर रक्षित केन्द्र में शस्त्र पूजा
13-Oct-2024 3:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अक्टूबर। विजयादशमी के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षित केन्द्र में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा, हवन विधि विधान से की गई। उन्होंने पुलिस परिवार एवं जनमानस की शांति एवं सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी मनोज तिर्की, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राकेश साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समस्त थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी अपने-अपने थाना-चौकी में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा विधि विधान से की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


