बेमेतरा

दुर्गा मां की प्रतिमा व जवारा का सेवागीत के साथ विसर्जन
13-Oct-2024 3:17 PM
दुर्गा मां की प्रतिमा व जवारा का सेवागीत के साथ विसर्जन

 नवमी पर दी विदाई , जगह-जगह आरती 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय के विभिन्न गांव में विराजित माता की प्रतिमा का शिवनाथ नदी में विधिविधान से विसर्जन किया गया। कई गांवों में शनिवार को सेवा गीत के साथ जवारा विसर्जन किया गया। कुछ गांव की प्रतिमा को रविवार को विसर्जन किया जाएगा। पंडालों में विराजित प्रतिमाओं का शिवनाथ नदी के अमोरा धाट में विर्सजन किया गया।

इस दौरान जोत जवारा के दर्शन के लिए आसपास भक्त भारी संख्या में नदी किनारे मौजूद रहे।
शनिवार को शहर में मंदिरो में प्रज्चालित मनोकामना ज्योति व ज्वारा का विधि विधानपूर्वक तालाबों में विसर्जन किया गया। नगर में माता महामाया से ज्योति व शीतला मंदिर से

ज्योति विसर्जन के लिए निकाली गई। इसके बाद जवारा यात्रा मांदर व बाजे-गाजे के साथ भद्राकाली मंदिर परिसर होते हुए माता भद्रकाली मंदिर तालाब पहुंची, जहां पर विसर्जन कर आराधना किया गया। जवारा दर्शन के लिये सडक़ के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ लगी रही। मांदर के थाप के साथ जस गान लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र रहा।

कई गांव के लोग ट्रैक्टर से पहुंचे थे नदी 
प्रतिमा विर्सजन के लिए अनेक गांव की समिति शिवनाथ नदी पहुंची जहां पर देवी मां की प्रतिमा का विसर्जन सेवागीत गाकर आराधना के साथ किया गया । बाजे गाजे के साथ ग्रामीणो का हुजुम सुबह से घाट में पहुंचते रहे। जहां पर विसर्जन के लिए नाव लेकर नाविक भी मौजूद रहे। नदी घाट में दिन भर में 40 से अधिक ट्रेक्टर में प्रतिमा लेकर पहुंचे थे।


अन्य पोस्ट