बेमेतरा
खेत में दवा का छिडक़ाव करते करंट, मौत
11-Oct-2024 4:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अक्टूबर। खेत में दवा छिडक़ाव करने गए युवक की करंट की चपेट आने से मौत हो गई। मृतक जगदीश यादव के प्रकरण में पुलिस ने मर्ग कायम किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा थाना क्षेत्र ग्राम ढोकला में अपने अन्य साथियों के साथ खेत में दवा डालने गया युवक खेत में टूटकर गिरे सर्विस तार की करंट के चपेट में आ गया। युवक की स्थिति को देखकर पास में काम कर रहे दो अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे।
वे समझ गए कि युवक को करंट लगा है। इसके बाद जब स्पेयर को छूकर देखा गया तो उसमें करंट था। मजदूर राकेश व कमलेश ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। जहां पीएम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे