बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अक्टूबर। ग्राम बेलतरा में कोटवार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने दुर्ग की फॉरेंसिंक टीम की मदद ली। मृतक रोहित दास मानिकपुरी की मौत के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलतरा के कोटवार रोहितदास मानिकपुरी का खून से लथपथ शव बाड़ी में बने मकान की छत पर मिला। हत्या की खबर लगते ही थानखम्हरिया पुलिस ने जांच प्रारंभ की। जांच में खोजी डॉग व फॉरेंसिक विशेषज्ञ व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की मदद ली गई।
सूत्रों के अनुसार पंचनामा व अन्य कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए साजा अस्पताल रवाना किया गया, जहां पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
बुधवार शाम को घर से निकला था
पुलिस के अनुसार मृतक रोहित का गांव में दो घर है, जिसमें से एक घर गांव की बस्ती में है। वहीं दूसरा घर खेत में बनाया हुआ है। बुधवार को मृतक अपनी बस्ती वाले घर से मोटर साइकिल से निकला था, जिसके बाद घर नहीं आया।
गांव में हो रहे आयोजन को देखते हुए कार्यक्रम में होने की बात समझ कर घर वाले इंतजार करते रहे, पर देर रात कोटवार घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने आसपास के लोगों को उसके घर नहीं आने की जानकारी दी, जिसके बाद कोटवार को तलाशने के लिए लोग जब खेत में बने घर में पहुंचे तो छत पर कोटवार को खून से लथपथ हालत में होना पाया।
मौके पर कोटवार की मौत हो चुकी थी। वारदात की सूचना पाकर थानाखम्हरिया पुलिस भी गांव पहुंची। पुलिस टीम ने जांच के लिए दुर्ग व बेमेतरा की टीम को बुलाया, जिनके द्वारा विवेचना में मदद की गई। पुलिस द्वारा कुछ संदेहियो से पूछताछ की जा रही है।
हत्या का मामला दर्ज
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कौशिल्या साहू ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।