बेमेतरा
बेमेतरा, 10 अक्टूबर। जिले में पीएचई विभाग की मनमानी चरम पर है। ग्राम पंचायत मरका के आश्रित ग्राम पडक़ीडीह में बुधवार को स्कूल कैंपस में आहता से कूदकर ठेकेदार के कर्मचारी स्कूल प्रबंधन द्वारा लगाए गए एक एचपी का पावर पंप उखाडक़र उसमें पांच एचपी का पावर पंप डाल कर चले गए। इसकी सूचना के बाद पहुंचे प्रधान पाठक ने ग्रामीणों को बताया कि हमसे किसी ने कोई अनुमति नहीं ली है।
स्कूल में हरियाली लाने बड़ी संया में पौधारोपण किया गया है। पौधों को सहेजने में स्कूल स्टाफ का अहम योगदान है। यदि इस बोर का उपयोग अपनी सुविधा के लिए पीएचई करेगा तो छात्र, स्कूल एवं आने वाले लोगों को दिक्कत होगी। ग्रामीण इस बात से नाराज हैं कि पीएचई विभाग ने बिना अनुमति ऐसा क्यों किया। क्या, नल जल के कार्य के नाम पर दो सडक़ छलनी कर दिए गए। आजतक कोई सुधार नहीं हुआ। स्टीमेट एवं मौके पर हुए कार्य की जांच जरूरी है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे ने कहा कि स्कूल में जबरन प्रवेश कर लगाए गए पावर पंप के संबंध में जांच होगी। प्राथमिक स्कूल के छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता है।


