बेमेतरा

परिवहन विभाग ने जारी की नई दर, पहले 5 किमी के लिए देने होंगे साढ़े 7 रुपए
10-Oct-2024 2:35 PM
परिवहन विभाग ने जारी की नई दर, पहले 5 किमी के लिए देने होंगे साढ़े 7 रुपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अक्टूबर।
यात्री बस किराया दर का निर्धारण कर एक बार फिर परिवहन विभाग ने किया है। विभाग के अनुसार निर्धारित दर का लगातार प्रसार-प्रसार किया जा रहा है। दर को विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई। 

जानकारी हो कि छग राजपत्र द्वारा प्रकाशित वाहनों के निर्धारित किराए व किराया से छूट प्राप्त योग्य व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में लैक्स बनाकर जिले के मुख्य नगरों के बस स्टैंड बेमेतरा, साजा, नवागढ़, बेरला, थानखहरिया, देवकर, नांदघाट, संबलपुर में दृष्टिगत स्थल पर लगाया गया है। साथ ही समस्त प्रक्रम वाहनों में किराया सूची से संबंधित रेडी रेकनर चस्पा किया गया है। साथ ही परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से दूरी के हिसाब से किराए का गणना की जा सकती है। वाहनों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रा करते समय वाहन के परिचालक द्वारा मांगी जाने वाली राशि का मिलान सूची से करने के बाद ही किराया का भुगतान करे। यदि कोई वाहन मालिक अधिक किराया वसूलता है तो इसकी शिकायत टिकट के साथ लिखित आवेदन कर जिला परिवहन कार्यालय में की जा सकती है।

लग्जरी बस व स्लीपर की दर तय 
लग्जरी बस किराया तय किया गया है, जिसके अनुसार पहले 5 किमी के लिए 7.50 रुपए, उसके बाद प्रत्येक एक किमी के लिए 1.94 रुपए, रात के लिए अतिरिक्त चार्ज 1.75 रूपया अधिक दर तय किया गया है। स्लीपर में सफर करने पर प्रत्येक किमी 2.81 पैसा, सीटिंग के लिए 2.38 पैसा चार्ज लिया जाएगा।

करोना काल के बाद से अधिक दर वसूल रहे हैं बस वाले 
विभाग द्वारा जारी दर सामने आने के बाद एक बार फिर यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराया लेने की बात सामने आने लगी है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा से रायपुर के लिए साधरण बस में 100, लग्जरी बस में 150, बेमेतरा सिमगा 40, कारेसरा 20, खहरिया 40 या फिर 50 रूपया लिया जा रहा है। कवर्धा से रायपुर जाने वाली बसों में अधिक किराया वसूला जा रहा है।

साधारण बस सेवा की दर 
साधारण बस से यात्रा करने पर पहले 5 किमी के लिए 7.50 रुपया किराया देना होगा। उसके बाद के प्रत्येक किमी के लिए 1.25 रुपया देना होगा। 10 किमी सफर करने पर 14-15 रुपए किराया देना होगा। रात में सफर करने पर 10 फीसदी अधिक किराया देना होगा।

बस में यात्रा करने वाले यात्री रवि जयसवाल, मनोज वर्मा, हेमा बाई व मीन देवी ने बताया कि जो दर दिखाई जाती है, उससे अधिक किराया वसूला जाता है। परिवहन विभाग को चाहिए कि वाहन रोककर यात्रियों से इसकी जानकारी लें और मौके पर ही बस वालों पर कार्रवाई करें।

शिकायत करें, वेबसाइट पर जाएं - अरविंद भगत
जिला परिवाहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि मानमाना किराया वसूलने पर विभागीय वेबसाइट या नंबर पर शिकायत करें। किराया दर का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट