बेमेतरा

बेमेतरा, 9 अक्टूबर। साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शासकीय कोदूराम दलित कॉलेज नवागढ़ व बस स्टैंड नवागढ़ में बैनर, पोस्टर व पंप्लेट के माध्यम से लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने जागरूक किया गया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल साहू व साइबर सेल बेमेतरा से प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम का आईडी पासवर्ड किसी से शेयर ना करें। साथ ही प्रोफाइल लॉक रखें।
अपने नेट बैंकिंग, फेसबुक, जी-मेल का पासवर्ड मजबूत रखें। बैंक, एटीएम, क्रेडिट व अधार कार्ड संबंधित अपनी निजी जानकारी किसी अनजान से साझा ना करें। किसी भी प्रकार की ओटीपी शेयर ना करें। अनजान फोन से किसी घटना की जानकारी देकर पैसे की मांग करे तो तत्काल उस व्यक्ति या रिश्तेदारों से संपर्क कर वास्तविकता की जानकारी लें। किसी भी अनजान फोन कॉल पर विश्वास न करें। किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है। किसी भी प्रकार के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक नहीं करना है। साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 में कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक सुनील एक्का, दुर्गा सोनी, निर्मल कुमार, अतिथि सहायक प्राध्यापक अमृता पांडे, सुनील घृतलहरे, राहुल देवांगन, करण सोनी, पुणे देवांगन त्रिवेणी, यातायात शाखा से आरक्षक भूपेंद्र सिंह राजपूत सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहे।