बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अक्टूबर। श्रीरामचंद्र मूर्ति मंदिर ग्राम मजगांव की भूमि को भाजपा नेता, सांसद प्रतिनिधि द्वारा अवैध तरीके से किए गए नामांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा नेताओं का पुतला दहन किया गया।
सिग्नल चौक पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गलत तरीके से राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि बिक्री से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले में सलिप्त भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस अवसर पर सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, जोगेंद्र छाबड़ा, पार्षद मनोज शर्मा, राम ठाकुर, अजय सेन, जनता साहू, शत्रुहन साहू, हरीश साहू, बलवंत साहू, ओमप्रकाश साहू, सीताराम यदु, गोलू साहू, लक्ष्मी डेहरे, गुरेन्द्र वर्मा, भीखम साहू,अनिल दुबे, राजू रजक आदि उपस्थित रहे।