बेमेतरा

100 से अधिक लोग पीएम आवास की जानकारी लेने पहुंचे
09-Oct-2024 2:49 PM
100 से अधिक लोग पीएम आवास की जानकारी लेने पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 अक्टूबर। कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। मौके पर 31 आवेदन प्राप्त हुए। लगभग 100 से अधिक हितग्राही अपने-अपने पीएम आवास के स्वीकृत और अस्वीकृत की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे थे। जनदर्शन में तात्कालिक महत्व की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए।

तहसील बेमेतरा के ग्राम पंचायत सिरवाबांधा के समस्त ग्रामवासियों ने अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम जिया के आदिवासी समाज ने शमशानघाट स्थल पर अवैध तरीके से बने मकान को हटाने की मांग की। तहसील देवकर के ग्राम गाड़ाडीह के निवासी धनश्याम साहू ने धान खरीदी पर रोक व बिना सहमति लेन-देन पर रोक लगाने के संबंध में अर्जी लगाई। तहसील बेमेतरा अतरगढ़ी निवासी पुन्नी बाई ने जमीन की मुआवजा राशि नहीं मिलने पर गुहार लगाई। तहसील नवागढ़ भैसामुड़ा निवासी करण सिहं बंजारे ने निजी भूमि पर सीसी रोड निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसिकल, कटा हुआ रकबा जोडऩे, खाद गड्ढा हटाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा व दिव्यांगता पेंशन दिलाने की मांग रखी। कलके्टर शर्मा ने श्रमिकों को श्रम कार्ड का भी वितरण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट