बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अक्टूबर। पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम भोइनाभाटा में मरार सामुदायिक भवन एवं महामाया मंदिर में अतिरिक्त ज्योति कक्ष का लोकार्पण किया। अपने विधायक रहने के दौैरान उन्होंने 5 लाख रुपए एवं महामाया मंदिर में अतिरिक्त ज्योति कक्ष के लिए 3 लाख रुपए दिए थे, जिसका उन्होंने लोकार्पण किया। पूर्व विधायक छाबड़ा ने ग्राम तेंदूभाटा के विभिन्न देवी पंडालों में जाकर माता रानी व जोत जंवारा का दर्शन कर ग्राम विकास की कामना की। इस अवसर पर ममता पाटिल सरपंच, शशिप्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत, चंद्रप्रकाश गायकवाड पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बावामोहतरा, मिथिलेश वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, लोकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, प्रांजल तिवारी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस, मनोज गायकवाड, बिशहत साहू, मंगलू पाटिल, घसिया साहू, शत्रुघ्न पाटिल, रज्जू मानिकपुरी, रमेश पाटिल, सीताराम पाटिल, जुड़ावन पाटिल, बउआ पाटिल, प्रकाश वर्मा व गणेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।