बेमेतरा

सूने मकान से नकदी-जेवर पार
08-Oct-2024 4:06 PM
सूने मकान से नकदी-जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 अक्टूबर। नगर के वार्ड 10 में सूने मकान में अज्ञात चोर ने दरवाजे का ताला तोडक़र 20 हजार नकद, चांदी व सोने के जेवर की चोरी कर ली। मामले में शिक्षक पालेश्वर शर्मा ने सिटी कोतवाली मे प्राथमिकी दर्ज कराई। शिक्षक के अनुसार वो 5 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार के घर भिलाई गया हुआ था, जिसके बाद 6 अक्टूबर को आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। ये सुनकर वो वापस अपने घर पहुंचा तो पाया कि अज्ञात चोर ने उसके कमरे में रखी आलमारी के लॉकर को तोडक़र 20 हजार रुपए नकद, सोने की फुल्ली, सोने का टॉप्स, एक जोड़ी कांसा की थाली 4, कांसा का 2 प्लेट, पीतल का एक लोटा समेत करीबन 24,500 रुपए पार कर दिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


अन्य पोस्ट