बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 अक्टूबर। राम मंदिर मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा से मुलाकात की। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्यक्ष बंशी पटेल एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम मजगांव भूमि खसरा नंबर 465 रकबा 1.66 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेख में भगवान रामचंद्र जी मूर्ति मंदिर के नाम से दर्ज थी को वर्ष 2020 में षडयंत्रपूर्वक सर्वराकार दुलेश्वर साहू द्वारा भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी की पत्नी के नाम से विक्रय कराया गया है। जबकि वह भूमि रामचंद्र मूर्ति मंदिर सार्वजनिक न्यास अधिनियम 1951 के तहत पंजीकृत है अर्थात इसकी रजिस्ट्री नहीं की जा सकती। यह जानते हुए भी क्रेता द्वारा अपने राजनीतिक प्रभाव का उपयोग करते हुए जमीन की खरीदी-बिक्री की गई है जो की पूर्णता गलत है।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामवासियों के द्वारा कलेक्टर बेमेतरा अर्थात आपके समक्ष भी इस संबंध में शिकायत की गई थी, जिसमें बेमेतरा एसडीएम द्वारा दो पटवारी का निलंबन भी किया गया है, किंतु उक्त रजिस्ट्री कार्य को संपादित कराने में अन्य अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है। जिस पर कार्रवाई शेष है।
भूमि को रामचंद्र मंदिर मजगांव के नाम हस्तांतरित करें
जानकारी के अनुसार आनन-फानन में भाजपा नेता अनिल माहेश्वरी द्वारा इस भूमि को करोड़ों रुपए में एक स्थानीय भाजपा नेता को बेच दी गई। जिनकी रजिस्ट्री भी कराई जा चुकी है। इस पूरी रजिस्ट्री प्रक्रिया से सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
लोगों की धार्मिक भावना भी आहत हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा की ओर से मांग की गई है कि उक्त रजिस्ट्री को तत्काल शून्य कर भूमि को रामचंद्र मंदिर मजगांव के नाम हस्तांतरित किया जाए।