बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 अक्टूबर। स्थित माता कालिका मंदिर से पूजा-अर्चना कर 51 फीट की चुनरी माता भद्रकाली मंदिर में चढ़ाने के लिए भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। महाराष्ट्र के नागपुर से काली माता जोत झांकी, कालिका मंदिर से गौरवपथ गश्ती चौंक, दुर्गा मंदिर दुर्ग रोड से पुराना बस स्टैंड घड़ी चौंक से प्रताप चौंक राम मंदिर से नवीन बाजार होते हुए माता भद्रकाली मन्दिर पहुंच कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर चुनरी चढ़ाई गई। इस दौरान विशेष रूप से बेमेतरा के विधायक दिपेश साहू, विजय सिन्हा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका उपस्थित रहे।
झांकी ने लोगों को किया आकर्षित
चुनरी यात्रा व नागपुर से आये काली माता उनकी पूरी टीम हनुमानजी सभी की पूरी तैयारी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका विजय सिन्हा जी के नेतृत्व में हुआ। विजय सिन्हा ने बताया की नागपुर से आई काली माता की जस झांकी का ऐसा कार्यक्रम जिसमें माता रानी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बेमेतरा के विधायक दिपेश साहू पूरी चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ शामिल हुए। माता रानी के जय कार से शहर भक्ति मय हो गया।
यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
इस भव्य कार्यक्रम में माता कालिका मन्दिर समिति, बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति सहित विकास तबोली, गौरव साहू, मोंटी साहू, निशा चोबे, ओजस्वी चौबे, अमरीका निर्मलकर, राजू देवांगन, दिना साहू, युगल देवांगन, हेमलता शर्मा, पिंकी, नेमा, मीनू पटेल, ओमेश्वरी साहू, ओंकार साहू, संजय निषाद, शिवम साहू, सुमित सिन्हा, यश रजक, अमृत साहू, सूरज सिन्हा, कीर्ति साहू, भानु साहूू, विवेक रजक, लव अभिषेक निषाद, धर्मेंद्र साहू मन्दिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
——--