बेमेतरा

बेमेतरा, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एनसीईआरटी द्वारा तैयार किए जा रहे कक्षा एक, दो, तीन और छह के विषय हिंदी, गणित और कला पाठ्य पुस्तकों के लेखन का पांच दिवसीय द्वितीय चरण का कार्यशाला 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें बच्चों के बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान को पुता करने के साथ सर्वांगीण विकास के लर्निग आउट कस के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु पाठ्य पुस्तकों की पाठ्य सामग्री सूची और अभ्यास कार्य को तैयार किया जा रहा है। इसमें बेमेतरा जिला प्राथमिक शाला खिलोरा से सुचिता निषाद का चयन हिंदी विषय के पाठ्य पुस्तक लेखन के लिए व सागरिका यादव हरदी बेरला, विकेश यादव गणित भरदा बेरला और अनिल वर्मा नवागढ़ का चयन विभिन्न विषय पर कार्य के लिए किया गया है।