बेमेतरा

खड़े मालवाहक से बाइक सवार टकराया, मौत
30-Sep-2024 2:34 PM
खड़े मालवाहक से बाइक सवार टकराया, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 सितंबर।
नेशनल हाइवे में सडक़ किनारे माल वाहक से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक गोपी मिश्रा दाढ़ी का निवासी था, जो बीती रात रायपुर से दाढ़ी जा रहा था।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम कारेसरा के पास फ्यूल पंप के सामने खड़े माल वाहक से बाइक सवार युवक टकरा गया। दुर्घटना में युवक गोपी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मृतक के शव को जिला अस्तपाल भेजा गया, जहां पर शव को मरचुरी में रखा गया। रविवार को मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया। 

बताया गया कि वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को सडक़ पर बिना इंडिकेटर, सांकेतक चिन्ह उपयोग किए बगैर पार्क कर दिया, जिससे युवक टकरा गया। पुलिस ने रिपोर्टकर्ता किशन मिश्रा की सूचना पर मालवाहक चालक के खिलाफ 285, 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
 


अन्य पोस्ट